श्री प्राणनाथ कन्या गुरुकुल, वड़ोदरा.
(श्री प्राणनाथ ज्ञानपीठ, सरसावा द्वारा अनुबन्धित)
||ब्रह्मज्ञान ही अमृत है - प्रेम ही जीवन है||
कन्या गुरुकुल का दिव्य उद्देश्य
ज्ञान, शिक्षा, उच्च आदर्श, पावन चरित्र, व श्री प्राणनाथ जी की ब्रह्मवाणी (निजानन्द दर्शन) के साथ साथ भारतीय संस्कृति का समाज में प्रचार करना, तथा वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर आधारित आध्यात्मिक मूल्यों द्वारा मानव को महामानव बनाना ।